दिबियापुर। थाना क्षेत्र के खजुवाईया गांव में 17 वर्षी युवती ने सूने घर में फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में जीवन लीला समाप्त कर ली। बाद में स्वजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है ।पुलिस का कहना है उसे मामले की जानकारी नहीं है। खजुवाईया गांव निवासी सुमित्रा पुत्री राम बाबू ने अपने सुने घर में साड़ी का फंदा बनाकर कमरे के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आस-पड़ोस के लोगों ने बताया घर के लोग खेतों पर गए हुए थे जबकि उसका पिता बाहर रहकर नौकरी करता है।
यह भी देखें :फर्रुखाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के 15 लाख से अधिक बरामद ,नोट गिनने की मशीन भी मिली
खेतों से लौटकर जब उसकी मां और घर लोट कर आए तो उसे फांसी पर लटका देखा बाद में गांव में ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है । 1 वर्ष पूर्व भी उसकी बहन ने भी उसी कमरे की कुंडी में फांसी लगाकर जान दे दी थी मृतिका तीन बहनों में छोटी थी ।
यह भी देखें :गांधी जयंती पर रोपे 151पौधे और गाई रामधुन