औरैया। सोमवार को यूपी के औरैया जिले के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में राहत भरी खबर आई। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जहां जिले में सिर्फ 6 पॉजिटिव मरीज मिले वहीं 17 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली।
सोमवार को आधा दर्जन नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक जिले में कुल 63031 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 2815 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से 2630 मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं।उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं, सोमवार को भी 1082 लोगों के सैंपल जांच के लिए लेकर भेजे गए। वर्तमान में जिले में कुल 149 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक तीन दर्जन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमें सजग रहना है, इसके खिलाफ बचाव ही सबसे बेहतर अस्त्र है।