कुल संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा हुआ 543
एक्टिव मरीज 133, अब तक 389 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती
इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा जिले को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। यहां लगातार तेजी से मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को मिले 17 नए मरीजों के साथ अब तक जिले में कुल मिले मरीजों की संख्या 543 हो गई है। इनमें से 389 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 संक्रमितों की अब तक मौत हुई है। वर्तमान में 133 एक्टिव केस हैं जिनका कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
यह भी देखें…अधिवक्ताओं ने निलंबित दरोगा की कचहरी परिसर में जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल
गुरुवार को सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि 3 मरीज सीएचसी भरथना क्षेत्र में मिले, जबकि 2 मरीज इटावा शहर के सती मोहल्ला में व 3 मरीज इटावा के ज्योति नगर में मिले हैं। इसके अलावा सैफई मेडिकल कॉलेज, उदी, शहर के पुरबिया टोला व अशोकनगर, बिरारी, गूलर अड्डा, लखना के विधिपुरा तथा भरथना के बाजपेई नगर व इंगुरी में भी एक एक नया मरीज मिला है। सभी नए मिले मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंध लागू कर कड़ी निगरानी की जा रही है। संपर्क में आए लोगों की तलाश कर ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।