जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 1089
औरैया। जिले में शुक्रवार को 17 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1089 हो गई है। शुक्रवार को 19 मरीज ठीक भी हुए हैं।
यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश व दरोगा घायल
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 17 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें बाईपास रोड़ बिधूना में तीन, ठठराई मोहाल औरैया, उसराहा बिधूना व उमरैन एरवाटिरा में दो-दो के अलावा हाजीपुर औरैया, जमौली भाग्यनगर, भिखरा बिधूना, नगला वैश्य एरवाकटरा, बमुराहा एरवाकटरा, अशोकनगर बाबरपुर, अजीतमल ब्लाक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 19 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 18 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 810 मरीज ठीक हो चुके है जबकि नौ मरीजों की मौत हो चुकी है और 270 मरीज एक्टिव हैं। इसी प्रकार जिले में अभी तक कुल 257 एरिया घेषित किये जा चुके हैं जिनमें से 164 को विलोपित किया जा चुका है जबकि 93 हाॅटस्पाट एरिया एक्टिव हैं।
यह भी देखें : परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई
जिले में कोरोना मीटर:-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 27827अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24826प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2254अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1089अब तक ठीक हुये मरीज – 810शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 17शुक्रवार को ठीक हुये मरीज – 19शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 1232एक्टिव केसो की संख्या – 270मृत्यु केस – 9
यह भी देखें : औरैया में 5 दिन से लापता बचत अभिकर्ता का शव रेल ट्रैक पर मिला