Site icon Tejas khabar

प्रतापगढ़ में महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 17 को जेल

प्रतापगढ़ में महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 17 को जेल

प्रतापगढ़ में महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 17 को जेल

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में पंचायत के तुगलकी फरमान पर महिला के चेहरे पर कालिख पोतने, बाल काटने और पेड़ से बांधने का मामले में पुलिस ने अमानवीय व्यवहार में शामिल प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर 25 नामजद और 25 अज्ञात पर आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। सूचना पर महिला को छुड़ाने गई पुलिस से मारपीट करने का भी केस दर्ज हुआ है।

यह भी देखें : बदायूंं में बाइकों की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी ने घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहित महिला का इसी गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के जेठ ने युवक के साथ महिला को पकड़ा था। महिला के खिलाफ कल रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार महिला को पेड़ में बांध कर मारा पीटा गया, उसे जूते की माला पहनाई गई। उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसका बाल काट दिया गया। पुलिस बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Exit mobile version