Tejas khabar

इटावा में फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज

covid update
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

इटावा: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 396 हो गई है इनमें से 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18 संक्रमितों की मौत हुई है। अब जिले में एक्टिव केस 87 हैं।

यह भी देखें…यूपी के तराई क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ा

सोमवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक 8 मरीज लुधपुरा में, पांच फक्करपुरा में, जबकि बजरिया छैराहा, चंदरपुरा, रिटोला बसरेहर व सिविल लाइन में एक एक नया मरीज मिला है। संबंधित इलाकों में सैनिटाइजेशन के साथ मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर व्यापक आधार पर सेंपलिंग कराई जा रही है। संबंधित इलाकों को हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों में शामिल कर कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी देखें…राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने में दो लोग जेल गए

आधा दर्जन हॉटस्पॉट समाप्त

उधर उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने के कारण और पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण थाना कोतवाली इटावा के अंतर्गत करणपुरा, करमगंज पंजाबी कॉलोनी, पोस्ती खाना तथा थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत मोतीझील कॉलोनी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत गांधीनगर व नायकपुरा बढ़पुरा को हॉट स्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया गया है। यह सभी छह हॉटस्पॉट्स समाप्त कर दिए गए हैं ।

यह भी देखें…डीपीएस के 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर

Exit mobile version