औरैया। यूपी के औरैया जिले में गुरुवार को 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2768 हो गई है। जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 34 हो गया है।
गुरुवार को 16 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को ककोर मुख्यालय, जेके टावर औरैया, एरवाकटरा में एक एक नया मरीज मिला है। इसके अलावा एएसपी आवास में अपर पुलिस अधीक्षक समेत तीन लोग पाज़िटिव मिले हैं। सीएचसी अछल्दा, औरैया के मोहल्ला बनारसी दास तथा सत्तेश्वर, तथा सहार ब्लाक के औरों में भी नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अजीतमल ब्लॉक के गांव चांदपुर में 48 वर्षीय महिला व उनकी 22 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी गांव की एक अन्य युवती भी संक्रमित मिली है। बिधूना ब्लॉक के रूपपुर में भी एक युवक की रिपोर्ट पोस्ट मिली है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को पॉजिटिव मिले लोगों में से 15 के रैंडम आधार पर सैंपल लिए गए थे जबकि एक का सैंपल कांटेक्ट ट्रेसिंग में लिया गया था।