Tejas khabar

औरैया में 16 और पॉजिटिव मरीज मिले,अब तक लगभग 24 सौ मरीज ठीक हुए

Corona Update
Corona Update

औरैया। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में औरैया जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2617 हो गई है, जबकि 2400 के आसपास मरीज अब तक बीमारी से जंग जीत चुके हैं। 33 पॉजिटिव मरीजों की अब तक जान गई है।

शनिवार को 16 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। जिले में अब तक लगभग 2400 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। शनिवार को विकास भवन ककोर सेंट्रल बैंक शाखा खानपुर तथा अजीतमल शाखा में एक-एक मरीज मिला है। इसके अलावा दिबियापुर में तीन संक्रमित मिले हैं। औरैया ब्लाक क्षेत्र के गांव द्वारिकापुर, सिंहोली अयाना, बिधूना के कछपुरा, तथा दिबियापुर रोड तिराहा, बेला, अछल्दा, दिबियापुर में परशुराम गली लोहिया नगर, औरैया शहर के मोहल्ला बिधि चंद बैहन टोला में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Exit mobile version