Tejas khabar

औरैया में भाई-बहन समेत 16 और पॉजिटिव मिले

औरैया: जिले में मंगलवार को 16 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जीने में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2565 हो गई है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में औरैया के नारायणपुर निवासी भाई बहन शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अजीतमल क्षेत्र के राऊपुर में 3, औरैया शहर के मोहल्ला नारायणपुर में काली माता मंदिर के पास दो, भाग्यनगर ब्लॉक के परसन पुर के संपूर्ण गांव में दो नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अजीतमल क्षेत्र के गांव अजुवापुर बल्लापुर, रुरुआ, औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर ,ब्रह्म नगर, जालौन बाईपास, सैनिक कॉलोनी, सिहोली तथा गेल गांव दिबियापुर में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Exit mobile version