Tejas khabar

औरैया में मां बेटी समेत 16 और पॉजिटिव मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 2445

औरैया में मां बेटी समेत 16 और पॉजिटिव मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 2445
औरैया में मां बेटी समेत 16 और पॉजिटिव मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 2445

औरैया। यूपी के औरैया जिले में लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में जिले में 16 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सहार क्षेत्र के सिरसानी गांव निवासी मां व बेटी तथा पड़ोसी जनपद जालौन के चौथ रोमई गांव निवासी अधेड़ शामिल है।

यह भी देखें : मौहारी में सांसद रामशंकर कठेरिया की उपस्थिति में किसान चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न

बुधवार को 16 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 2445 हो गई है। बुधवार को औरैया शहर के मोहल्ला गोविंद नगर , आवास विकास कॉलोनी, रुहाई मोहाल, पढ़ीन दरवाजा के अलावा औरैया ब्लाक क्षेत्र के गांव भडारीपुर,जनेतपुर में एक एक नया मरीज मिला है। इसके अलावा तहसील परिसर अजीतमल, दिबियापुर परशुराम गली, अटसू के नवीन नगर, सहार ब्लाक के पूर्वा बले, गांधी स्कूल के पीछे बिधूना, तथा सहार के सैदपुर में भी नए मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : कोरोना विजेताओं से सामाजिक भेदभाव हुआ तो कमजोर होगी लड़ाई – सीएमओ

सहार ब्लाक के सिरसानी गांव निवासी एक 26 वर्षीय महिला और उसकी 5 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सिरसानी में एक और संक्रमित मिला है। बुधवार को मिले मरीजों में 12 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है जबकि एक मरीज सैफई में जबकि तीन को एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version