तेजस ख़बर

इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

corona-update
इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

शिवम दुबे, इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा जनपद विशेषकर इटावा शहर के लोगों की मुश्किल है दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। यहां लगभग हर रोज संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जिले में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासनिक हलके से लेकर स्वास्थ्य महकमा और जनसामान्य में खलबली मच गई। यह है कि धीरे-धीरे इटावा शहर का आधे से अधिक हिस्सा हॉट-स्पॉट में बदल चुका है।

यह भी देखें…श्रमिकों के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार हूं:अजय कुमार लल्लू

गुरुवार को इन इलाकों में मिले पॉजिटिव

गुरुवार को शहर के जीआरपी थाना, अशोकनगर ,गौशाला रामगंज, कटरा शमशेर, सराय अर्जुन, प्रकाश नगर, महेरा चुंगी, रानी बाग ,मड़ैया शिवनारायण, बरहीपुरा कटरा फतेह महमूद खान, कौड़िया, ग्राम मढ़िया पोस्ट बढ़पुरा ,अड्डा गूलर, कला भोज हरदोई क्षेत्र में 16 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

यह भी देखें…सड़क चौड़ीकरण में भरथना को उजाड़ा नही जाएगा-सांसद कठेरिया

व्यापक स्तर पर सैंपलिंग

इन सभी को रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जबकि संबंधित इलाकों में हॉटस्पॉट के प्रतिबंध प्रभावी कर कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य महकमा व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर व रैंडम आधार पर सैंपल कलेक्ट करने में जुटा हुआ है। लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी जा रही है प्रभावित बस्तियों में प्रशासन आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने की कवायद में जुटा है। एक-एक कर शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शहर के लोगों की परेशानियां भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

यह भी देखें…औरैया में जयमाल के बाद लड़की का शादी से इंकार, खाली हांथ लौटा दूल्हा

अब तक कुल 156 संक्रमित मिले

गुरुवार को 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमित मिले कुल मरीजों की संख्या 156 हो गई है हालांकि इनमें से 74 लोग कोरोनावायरस को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि दो लोगों की पूर्व में मृत्यु हुई थी और एक्सीडेंट में घायल होकर अस्पताल में भर्ती एक पॉजिटिव की गुरुवार को मौत होने की खबर है। इस तरह से जिले में अब तक कुल 3 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल एक्टिव केस 78 हो गए हैं। संक्रमण की यह स्थिति जनसामान्य के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंताएं बढ़ाने वाली बन गई है।

यह भी देखें…औरैया में व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला व जलाया सामान

Exit mobile version