इटावा। इटावा जनपद वासियों के लिए यह थोड़ी परेशानी भरी खबर है। जिले में एक ही दिन में मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन से लेकर जनपद वासियों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर पॉजिटिव पाए गए मरीज अहमदाबाद से आए थे, इनके सैंपल लेकर इन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था। 16 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है।
यह भी देखें : सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय ने तैयार किया सोडियम हाइपोक्लोराइड मिश्रण
शहर के रामलीला रोड की खटखटा बाबा कॉलोनी में रहने वाला मरीज दिल्ली में पॉजिटिव निकला है। किडनी व हार्ट की दिक्कत के चलते परिजन उसे लेकर दिल्ली इलाज के लिए गए थे। जबकि अन्य संक्रमित निकले 15 मरीजों के सैंपल इनके अहमदाबाद से यहां लौटने पर लिए गए थे। मंगलवार को जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें आधा दर्जन लोग जगतौरा नगला भात के रहने वाले हैं। यह सभी उसी परिवार के हैं जिस परिवार की एक युवती 17 मई को पॉजिटिव आई थी, उसका अहमदाबाद से लौटने के बाद सैंपल लिया गया था। युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही परिवार के अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन कर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जनपद में तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज लवेदी क्षेत्र के गांव बसइया के हैं यह भी अहमदाबाद से लौटे थे।
यह भी देखें : सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय से ई ओपीडी का लाभ उठाएं
3 साल की बच्ची, 6 साल का बच्चा भी पॉजिटिव
संतोषपुरा में 3 साल की एक बच्ची व एक 6 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकला है। इन बच्चों के परिवार के लोग भी अहमदाबाद से लौटकर गांव आए हैं। उधर अहेरीपुर बकेवर व उरैंग बकेवर के भी एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह भी पिछले दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से लौटे थे।जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर के पक्का बाग के रहने वाले एक युवक और मोहल्ला कबीरगंज की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंगलवार को एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। सभी को कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन मरीजों को जसवंत नगर के अस्पताल में भर्ती किया गया, शेष बचे हुए मरीजों को दूसरे कोविड-19 हॉस्पिटल्स में भेजा गया है।
यह भी देखें : शिवपाल सिंह यादव ने बंटवाएं मॉस्क और सेनिटाइजर
ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर कलेक्ट किए जा रहे सैंपल
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि अहमदाबाद से आने वाले प्रवासियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है, एक ही दिन में 16 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, सभी की ट्रैवल कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर सैंपल यह जा रहे हैं सभी के घरों और उनके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया गया है।