मैनपुरी । मैनपुरी में दोषी पाये गये 16 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है, दरअसल जगह के मामूली विवाद में, हो रही पंचायत के दौरान दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, घटना में दोनों पक्षों की ओर से 1-1 व्यक्ति मारा गया था, 3 लोग घायल हुए थे। दिनांक 04.02.2001 में हुई इस में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गयी है। थाना कुर्रा इलाके के नगला मुलू गांव में फेरन सिंह व सोवरन सिंह पक्ष में जगह पर घूरा डालने को लेकर मामूली विवाद हो गया था, जिसके कारण दिनांक 04.02.2001 को पंचायत बुलाई गयी थी |
यह भी देखें : सपा की गुंडई खत्म करने में जनसहयोग की जरुरत: केशव
पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, घटना में दोनों पक्षों की ओर से 1-1 व्यक्ति मारा गया था और 3 लोग घायल हुए थे। आज न्यायालय मैनपुरी ई0सी0एक्ट न्यायाधीश जय प्रकाश ने दोनों पक्षों के दोषी पाये गये 16 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 25-25 हजार रुपया का जुर्माना लगाया है। इस घटना में पुलिस विवेचना के दौरान एफ0आई0आर0 से कुछ अभियुक्तों के नाम भी पुलिस द्वारा निकाल दिये गये थे, लेकिन वाद में गवाही के आधार पर, कोर्ट ने उनके नाम शामिल कर लिये थे, और वह भी आजीवन कारावास की सजा में शामिल हैै।