Home देश वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर पटरी से उतरी 15 सीटों वाली रेल कार

वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर पटरी से उतरी 15 सीटों वाली रेल कार

by
वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर पटरी से उतरी 15 सीटों वाली रेल कार
वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर पटरी से उतरी 15 सीटों वाली रेल कार

हादसे के वक्त रेल कार में सवार थे नौ यात्री

सोलन। हिमाचल प्रदेश में वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर बड़ोग रेलवे स्टेशन के निकट आज गुरुवार सुबह एक रेल कार पटरी से उतर गई इसके बाद इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। घटना लगभग 7.45 हुई जब रेल कार कुमारहट्टी से शिमला के लिए रवाना हुई और यह बीच में ही पटरी से उतर गई।

यह भी देखें : अपनी सूझबूझ से मुक्त हो गई हिमाचल प्रदेश से बोरे में बंद कर लाई गई युवती

पंद्रह सीटों वाली रेल कार में उस समय नौ यात्री सवार थे। गनीमत रही कि यह पलटी नहीं अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद रेल कार में सवार यात्रियों को शिमला पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की। इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन रेल कार को पटरी पर लाने तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

यह भी देखें : महंत नरेंद्र गिरि मामले में योगी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

घटना को लेकर शिमला और अम्बाला में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जिनके के मौके पर पहुंचने पर हादसे की जांच की जाएगी। यह रेल कार काफी समय से इस रेल मार्ग पर चल रही थी जो हर रोज सुबह पांच बजे कालका से शिमला के लिये रवाना होती है तथा इसे पर्यटक और स्थानीय लोग शिमला और बीच में अन्य स्टेशनों तक पहुंचने के लिये इस्तेमाल करते हैं।

यह भी देखें : कर्मचारी ट्विटर व ईमेल पर पुरानी पेंशन की माँग में लाएं तेजी

You may also like

Leave a Comment