औरैया। जिले में बुधवार को तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 15 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें अछल्दा थाने में तैनात 41 वर्षीय उपनिरीक्षक, एसपी आवास पर तैनात 30 वर्षीय सिपाही व न्यायालय की हवालात में तैनात 28 वर्षीय सिपाही शामिल हैं। उक्त के अलावा नवीन नगर बाबरपुर में 40 वर्षीय महिला, 06 वर्षीय बालक, 13 वर्षीय बालक व 19 वर्षीय युवक के अतिरिक्त जगन्नाथपुर अजीतमल में 25 वर्षीय युवक, मुरादागंज में 32 वर्षीय युवक व 53 वर्षीय व्यक्ति, कस्बा दिबियापुर में 27 वर्षीय युवक व 46 वर्षीय व्यक्ति, ओमनगर औरैया में 55 वर्षीय व्यक्ति, खानपुर पाता में 18 वर्षीय युवक एवं रामपुर अछल्दा में 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 354 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 174 हो गयी है, 177 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 03 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी देखें… केंद्र सरकार ने जारी की अनलॉक 3 की गाइडलाइन
वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि हॉटस्पॉट एरिया में कोई व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया जाता है उसके खिलाफ महामारी महामारी एक्ट में कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी को भी खतरनाक बीमारी में लापरवाही बरतने की इजाजत ना दी जाए।
यह भी देखें… केंद्र सरकार ने 34 साल बाद नई शिक्षा नीति जारी की
जिले में कोरोना पर एक नजर :-
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 15193
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 12790
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2061
*बुधवार को भेजे गये सैम्पल – 405
*बुधवार को ठीक होकर घर गये मरीज -00
*बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 15
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -354
*अब तक ठीक हुये मरीज – 174
*एक्टिव केसो की संख्या – 177
*मृतक मरीजों की संख्या – 03