दौलतपुर की दो सगी बहनों व बिधूना में पति पत्नी मिले पॉजिटिव
औरैया। जिले में बुधवार को 15 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2580 हो गई हैं, हालांकि इनमें से अब तक लगभग 2300 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
यह भी देखें : दिबियापुर में प्रशासन ने वेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटवाया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मिले 15 नए मरीजों में से एक मरीज को एल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, जबकि शेष 14 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। बुधवार को भाग्य नगर ब्लॉक के गांव दौलतपुर में दो सगी बहनों के साथ कुल तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिधूना के मोहल्ला आर्य नगर में पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बिधूना के भदौरा तथा नवीन बस्ती बिधूना, कल्याणपुर बेला ,एरवाटीकुर ,कुम्हारन पुरवा याकूबपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। औरैया शहर के मोहल्ला खिड़की साहब राय तथा दिबियापुर में दो दो नए मरीज मिले हैं। भाग्यनगर के गांव अमृतपुर में एक 75 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी देखें : 16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र