- यमुना तट पर स्थित स्नान कुंड व लंबी नाली की सफाई
औरैया ।एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित यमुना तट श्मशान घाट पर विगत 8 वर्षों से जनहित में अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 27 नवंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर 145 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से अंत्येष्टि स्थलों पर गंदगी के रूप में बिखरे हुए तमाम अपशिष्ट को एकत्रित कर नष्ट किया गया, तदोपरांत यमुना तट पर स्थित स्नान कुंड व कुंड के पानी को यमुना नदी तक पहुंचाने वाली लंबी नाली की साफ सफाई की गई, सफाई अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द
यह भी देखें: घटतौली का आरोप लगाकर पात्रों ने किया राशन की दुकान पर हंगामा
नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि कई महीनों तक यमुना नदी में आई बाढ़ के तांडव से स्नान कुंड व संबंधित नाली मिट्टी कूड़े व अपशिष्ट से सराबोर थी गंदगी व अपशिष्ट के चलते यमुना तट पर अपने परिजनों की अंत्येष्टि के उपरांत स्नान कुंड में स्नान करने में लोगों को स्नान करने में काफी असुविधा हो रही थी, उन्होंने बताया कि यमुना तट पर औरैया शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग दस अंत्येष्टियां होती है, जिससे यमुना तट पर हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है, समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों से नाली तथा वाशिंग व ब्लीचिंग पाउडर से स्नान कुंड की विधिवत साफ सफाई की गई, उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रानू पोरवाल, सभासद प्रकृतिकांत छैया त्रिपाठी, पर्यावरण प्रहरी अंजनी कटियार, देवेंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार, रज्जन बाल्मीकि आदि सेवादार मौजूद रहे।