तेजस ख़बर

जापान में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते 1,40,000 मुर्गियों को मारा जाएगा

जापान में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते 1,40,000 मुर्गियों को मारा जाएगा
जापान में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते 1,40,000 मुर्गियों को मारा जाएगा

टोक्यो। जापान के अकिता क्षेत्र में इस मौसम में बर्ड फ्लू के मामले सामने के बाद 1,40,000 मुर्गियों को मारा जाएगा। क्योदो संवाद समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जापानी प्रसारक के मुताबिक पिछले दो दिनों में अकिता क्षेत्र के योकोते में एक मुर्गी फार्म में 190 मुर्गियाें की मौत हो गई है और उनके आनुवांशिक परीक्षणों में उनमें एचफाइव स्ट्रेन विषाणु की पुष्टि हुई है।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस फार्महाउस के दस फीट के दायरे से लेकर 33 फीट तक मुर्गें मु्र्गियों को बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और कुल मिलाकर 143,000 मुर्गियों को मारा जाएगा।

Exit mobile version