Tejas khabar

दिबियापुर के गेल गांव में 14 और पॉजिटिव मिले

Corona Update
Corona Update

औरैया। यूपी के औरैया जिले में कोरोना संक्रमितों के तेजी से रिकवर होने के बीच सोमवार को बीस और नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से अकेले 15 संक्रमित गेल इंडिया लिमिटेड के दिबियापुर में स्थित आवासीय परिसरों में रहते हैं। नए मिले पॉजिटिव मरीजों में से एक सैफई में भर्ती है जबकि शेष 19 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।

यह भी देखें :औरैया के थानों में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क शुरू

सोमवार को 20 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2650 हो गई है जबकि 2400 से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक 14 पॉजिटिव मरीज दिबियापुर के गेल गांव परिसर में मिले हैं। एक अन्य मरीज गेल के दूसरे आवासीय परिसर गेल विहार में मिला है। इसके अलावा औरैया शहर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। औरैया के सत्तेश्वर मोहाल, दिबियापुर के भगवती गंज तथा अजीतमल ब्लॉक के नगला टीका में भी एक एक नया मरीज मिला है।

यह भी देखें :औरैया में क्रांति की शौर्य गाथा पर आधारित कृति ‘कमांडर इन चीफ गेंदालाल दीक्षित’ का हुआ विमोचन

Exit mobile version