Home » एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले

एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले

by
एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले
एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले

औरैया। यूपी के औरैया जिले में शुक्रवार को 14 और नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2321 हो गई है। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में बाबरपुर के एक ही परिवार के दंपति समेत चार सदस्य शामिल हैं। जिले में अब तक बीमारी को मात देने वाले मरीजों की संख्या 2000 के पास पहुंच गई है।

यह भी देखें :बाल्मीक समाज व भीम आर्मी ने कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

शुक्रवार को 14 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में नवीन नगर बाबरपुर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति व उनकी 45 वर्षीय पत्नी तथा 23 वर्षीय पुत्री व 15 साल का बेटा पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा बाबरपुर में ही एक अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। औरैया के दलेलनगर, बिहारीपुर पिपरौली शिव, सहार के थुलपिया, सैदपुर, अछल्दा के हरचंदपुर, भाग्यनगर, एसडीएम आवास औरैया तथा दिबियापुर में एक एक नया मरीज मिला है। बता दें कि जिले में सितंबर में कोरोना का सितम ज्यादा प्रभावी रहा। सितंबर में औसतन रोजाना जिले में 38 नए मरीज मिले। अक्टूबर के पहले दिन जहां जिले में 19 पॉजिटिव मरीज मिले वहीं शुक्रवार को 14 मरीज सामने आए हैं।

यह भी देखें :17 वर्षीय युवती ने सूने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News