फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायुपूर्ण करने वाले 14 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
यह भी देखें : राजग और इंडिया से दूरी बनाकर रखेगी बसपा: मायावती
कलेक्ट्रेट भवन मे आयोजित कार्यक्रम में शतायु पूर्ण करने वाले शकुंतला देवी,कस्तूरी देवी,रामखिलावन सिंह,सुरेश, बटेश्वर,हाफिजन,माया देवी,रामलली,तकदीर बेगम,नेकराम,रामवती,मुन्नी देवी,रामकली तथा टीकाराम को फूल माला पहना कर और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।