Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 130 ग्राम चरस बरामद कर टॉपटेन अपराधी को अछल्दा पुलिस ने जेल भेजा

130 ग्राम चरस बरामद कर टॉपटेन अपराधी को अछल्दा पुलिस ने जेल भेजा

by
130 ग्राम  चरस बरामद कर टॉपटेन अपराधी को अछल्दा पुलिस ने जेल भेजा
130 ग्राम चरस बरामद कर टॉपटेन अपराधी को अछल्दा पुलिस ने जेल भेजा

अछल्दा (औरैया)। सोमवार को थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह ने उपनिरीक्षक हरिकेस कुमार ,कांस्टेबिल लालू प्रसाद व देव शर्मा के साथ रविवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी मुखविर की सूचना पर गश्त के दौरान रेलवे रेलवे ओवरब्रिज से लगभग 100 मी की दूरी पर कच्चे रास्ते से आता हुआ एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो बदमाश समझकर पुलिस बल ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया और पकड़ने पर उसने अपना नाम हंसू पुत्र जहान सिंह निवासी नगला चिंता थाना अछल्दा बताया ,जमा तलासी में उसके पास से 130 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई । पुलिस ने बताया कि हंसू शातिर किस्म का अपराधी है ।

यह भी देखें : सीएम ने सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

जो मारपीट ,नकबजनी ,हत्या का प्रयास , अवैध शस्त्र ,अवैध शराब ,गोहत्या ,अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने जैसे अपराधों को अंजाम देता था इसके ऊपर जिले के अजीतमल ,अछल्दा थाने में एक दर्जन से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है । व वर्तमान में अछल्दा थाने का टॉपटेन अपराधी है । वही फफूंद थाने की पुलिस ने अभियुक्त संजय उर्फ आधार राजपूत पुत्र रामसनेही निवासी बड़वा थाना फफूंद जनपद औरैया को धारा 147 323 504 506 452 427 आईपीसी के तहत जेल भेजा है ।
उधर एसपी औरैया अपर्णा गौतम ने बताया की जिले में अपराधियों पर रोजाना कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत अछल्दा थाने में टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इसके ऊपर जिले में 15 मुकदमा दर्ज है और अन्य जनपदों में मुकदमों की जानकारी की जा रही है । उधर फफूंद में भी कई मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : वंचित परिवारों का बनेगा गोल्डन कार्ड, प्रक्रिया शुरू…

You may also like

Leave a Comment