Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शोपियां में पिछ्ले 4 दिनों में मारे गए 13 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियां में पिछ्ले 4 दिनों में मारे गए 13 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • सुगो हेधामा में सेना ने 4 आतंकवादियों को दिया ढेर
  • शोपियां में इस हफ्ते यह तीसरी मुठभेड़
  • सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले 4 दिनों में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया है। शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. 4 आतंकियों को मार गिराया गया है। बता दें इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था। पिछले 4 दिनों में सेना के जवानों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों को शोपियां के सुगो हेधामा में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने सुबह सुगो हेधामा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। सुबह तड़के सुगो हेधामा गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया।

आपको बता दें शोपियां में इस हफ्ते सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया था। इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. उसके अगले ही दिन ऑपरेशन चलाकर शोपियां में चार और आतंकियों को मार गिराया गया था. पिछले दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन के दौरान इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।

यह भी देखें…पीएम मोदी से राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारी, पीएम से जल्द मिलेंगे चम्पत राय

सेना के जवानों ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है। यही कारण है कि लगातार सेना के जवान आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे हुए है। घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा अभी भी सघन सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी देखें…बुखार, खांसी की दवा लेने आए मरीज तो फार्मासिस्ट करें फोन

You may also like

Leave a Comment