2058 सैंपल की रिपोर्ट आनी है, मंगलवार को 277 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
औरैया। जिले में मंगलवार को 13 नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 339 हो गयी है। वहीं मंगलवार को आधा दर्जन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 13 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें पिता व दो पुत्रों समेत 12 मरीज औरैया शहर व एक मरीज अजीतमल क्षेत्र के गांव जगदीशपुर बिलावा निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति हैं जो पुराने स्वांस के मरीज हैं। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला नारायनपुर निवासी 32 वर्षीय युवक सहित उसके 8 व 6 वर्षीय दो पुत्र व 25 वर्षीय महिला, मोहल्ला ठठराई निवासी 30 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय महिला, आवास विकास निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय बालिका, रूहाई मोहाल निवासी 25 वर्षीय युवक एवं आर्यनगर निवासी 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिनको कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 339 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक कुल स्वस्थ्य होने वालों संख्या 174 हो गयी है।
यह भी देखें…65 साल के कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग सैफई अस्पताल से भागे, तीन को थमाया गया नोटिस
जिले में कोरोना पर एक नजर
- अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 14787
- अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 12405
- प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2058
- अब तक पाजिटिव पाए गए मरीज -339
- अब तक ठीक हुए मरीज – 174
- मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 13
- मंगलवार को ठीक होकर घर गए मरीज -06
- मंगलवार को भेजे गये सैम्पल – 277
- एक्टिव केसो की संख्या – 163