इटावा में शनिवार को 13 और कोरोना संक्रमित मिले,एक की मौत

इटावा

इटावा में शनिवार को 13 और कोरोना संक्रमित मिले,एक की मौत

By

August 01, 2020

इटावा में शनिवार को 13 और कोरोना संक्रमित मिले,एक की मौत

इटावा। जिले में शुक्रवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद शनिवार को 13 और संक्रमित मामले सामने आए।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 715 पहुंच गई है।शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बल सिंह निवासी एक 57 वर्षीय संक्रमित की मौत होने के साथ जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 24 हो गया है। जिले में डोर टू डोर सर्वे और सैंपलिंग जारी है।

यह भी देखें : नहीं रहे दोस्तों के दोस्त राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

शनिवार सुबह आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 13 लोगों में कोराना का संक्रमण होना पाया गया है। इनमें से 1 उदी बढ़पुरा, 2 सिविल लाइन,1 मलियान टोला,1 कटरा सेवा अली,1 अजीत नगर,1 श्रीनगर,1 छपेटी,1 दीपकिरण हॉस्पिटल,1 बरहीपुरा,1 पुरविया टोला,1 इकदिल,1 लालपुरा मोहल्ले में पॉजिटिव केस मिला है। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने जानकारी दी, कि सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज करवा कर हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया गया है। इन इलाकों का सर्वेक्षण कराने के साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं ।नगर पालिका द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार वाहन भेजकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

यह भी देखें : दलित महामंडलेश्वर को भूमिपूजन में नहीं बुलाये जाने पर मायावती हुई नाराज

भरथना में 40 ने कराई कोरोना जांच- श्रीनगर में महिला पॉजिटिव

जिले के भरथना कस्बे के मोहल्ला गिहार नगर में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम ने शनिवार को सरकारी विद्यालय में कोरोना जांच कैम्प लगा कर 40 लोगों की सेंपुलिंग की है। जिनकी तत्काल जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। जबकि इससे एक दिन पूर्व भरथना के मोहल्ला श्रीनगर में 50 लोगों ने कोरोना जांच कराई थी। जिसमे श्रीनगर की 55 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इस मोहल्ला के सभी 49 लोगों की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव बताई गई है। श्रीनगर की कोरोना पॉजिटिव महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन होम क्वारन्टीन करने के बाद शनिवार को इलाज हेतु मुख्यालय के एल वन हॉस्पिटल भेजा है।

यह भी देखें : कोरोना का फैलाव सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रहा

वहीं भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के निर्देश पर भरथना कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने उक्त मोहल्ले में बैरिकेटिंग व सैनिटाइजेशन कर अन्य किसी का आवागवन पूरी तरह प्रतिबन्धित किया है। आपको बतादें कि इसी मोहल्ला में पूर्व में एक ही घर के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी। जिसपर उक्त मोहल्ला में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य का भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह,नायव तहसीलदार विशाल सिंह यादव अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए है।

यह भी देखें : नई शिक्षा नीति : जब चाहो और जो चाहो वही पढ़ने की व्यवस्था, उच्च शिक्षा में ड्रापआउट खत्म होने की उम्मीद

वहीं शासन की मंशानुसार आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के निर्देश पर भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह शनिवार को नगर के मोहल्ला गिहार नगर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण टेस्टिंग कैंप लगा कर 40 लोगों के कोरोना परीक्षण किया गया है। जिसमे सभी की जांच रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हो गई जो निगेटिव पाएगी है। कैम्प के दौरान भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिक्षक डॉ०अमित दीक्षित नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव,भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषीअधिकारी रामआसरे कमल कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,लेखपाल अर्जुन सिंह चौहान,राहुल चौबे सभासद प्रतिनिधि दलबीर सिंह यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आलोक यादव,भगवान कौशल आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : SSC दिल्ली पुलिस के कार्यकारी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2020