औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। शुक्रवार को जिले में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2781 हो गई है।अब तक 2600 से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
यह भी देखें :फफूंद में व्रद्ध को मारपीट कर किया घायल
शुक्रवार को जिले में तेरह और मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अजीतमल क्षेत्र के हविलिया, बल्लापुर, अटसू , भाग्यनगर ब्लॉक के अनंतपुर, बिधूना तथा अछल्दा के बसौरा में नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा औरैया शहर के मोहल्ला बनारसी दास, होटल अमरदीप तथा टकपुरा में भी एक एक मरीज मिला है। एरवाकटरा ब्लॉक एरवा भटपुरा में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा न्यू कॉलोनी राम नगर इटावा व बगिया अड्डा इटावा निवासी दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी यहां पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने कहा कि खतरा अभी बरकरार है, बचाव के लिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी देखें :यातायात माह से पहले एसएसपी चौराहे को ‘‘आदर्श चौराहा ‘‘ के रूप में किया जा रहा तैयार