Home » मातृत्व योजना के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मातृत्व योजना के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

by
मातृत्व योजना के तहत 123  गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मातृत्व योजना के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

अयाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में शनिवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शिशिर पुरी के नेतृत्व में मातृत्व योजना के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाइंया वितरित की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को मातृत्व पोषण भी वितरित किया गया। जांचों के नाम पर खानापूर्ति    कर दी गई। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर का आयोजन  किया जाता है।

यह भी देखें : अपरहण सूचना पर दौड़ी पुलिस

योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड़प्रेशर, यूरिन टेस्ट, एचआईवी, वजन, अर्टासाउंड, सीवीसी, हेल्थ चैकप किए जाते है। शनिवार को सीएचसी में एसीएमओ डा. शिशिर पुरी ने नेतृत्व में मातृत्व योजना शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें बीहड़ी क्षेत्र की १२३ गर्भवती महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंची। सीएचसी में सीवीसी मशीन का संचालन न हो पाने से महिलाओं की सीवीसी जांच न हो सकी। अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ जाता है या फिर गर्भवती महिला को प्राईवेट अस्पताल व पैथोलॉजी में जांच करवानी पड़ती है।

यह भी देखें : स्वच्छता पखवाड़े के लिए प्रधान ने एक माह का मानदेय दिया

शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं को मातृत्व पुष्टाहार भी वितरित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील शर्मा ने बताया कि शिविर में १२३ गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें १३ महिलाओं के अंदर सात ग्राम से कम खून निकला। जिन्हें आयरन-सुक्रोज के इंजेक्सन व अन्य उपचार व दवाइयां वितरित की। शिविर के दौरान जिला परामर्शदाता अखिलेश कुमार, डा. प्रिंस अमन, डा. कीर्ति, स्टाफ नर्स अनीता व विनीता आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : संदिग्ध अवस्था मे अधेड़ की मौत

यह भी देखें : सुदिति ग्लोबल में मनाया गया येलो डे

यह भी देखें : दिबियापुर थाने में करीब एक दर्जन शिकायते राजस्व से सम्बंधित आई , सीओ ने दिए निस्तारण के निर्देश

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News