Tejas khabar

इटावा से पंजाब भेजा 12 लाख का चावल ट्रक चालक मालिक ने कर दिया गायब

इटावा से पंजाब भेजा 12 लाख का चावल ट्रक चालक मालिक ने कर दिया गायब
इटावा से पंजाब भेजा 12 लाख का चावल ट्रक चालक मालिक ने कर दिया गायब

पुलिस ने मामले का खुलासा कर तीन को जेल भेजा

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की जसवंतनगर पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये का 500 बोरी चावल गायब करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इनमें औरैया निवासी ट्रक का मालिक, ट्रक चालक तथा रामपुर निवासी एक व्यक्ति शामिल है ।

यह भी देखें : चोरी, लूट करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार , भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रशांत कुमार ने बताया कि जसवंतनगर से ट्रक पर लादकर पंजाब भेजे गये करीब 12 लाख के 500 बोरी चावल को गायब करने के मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बोरी चावल व घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया।जसवंतनगर के कैस्त गांव में दीपक गुप्ता की राइस मिल है। दीपक गुप्ता ने 11 जुलाई को भगवती लेक्टो वेजीटेरियन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड फिरोजपुर पंजाब के लिए 500 बोरी चावल ओम फ्रेट कैरियर कानपुर रोड इटावा ट्रांसपोर्ट के ट्रक संख्या यूपी 94 टी 7076 पर लोड कराया था।

यह भी देखें : इटावा में डिप्टी जेलर के आवास पर बदमाशों का हमला, कई राउंड फायरिंग

ट्रक पंजाब नहीं पहुंचने पर दीपक ने 15 अगस्त को औरैया के बदनपुर निवासी ट्रक चालक इरफान समेत चार लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई।गत रात जसवंतनगर पुलिस ने सिरोली गांव के मोड़ के पास ट्रक खड़ा देखा। घेराबंदी कर पुलिस ने ट्रक मालिक प्रेमचंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी औरैया, चालक इरफान व जिला रामपुर थाना टांडा के देवीपुरा निवासी मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोहके दो सदस्य गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जसवंतनगर के राईस मिल के मालिक दीपक गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को एक ट्रक पर लादकर 500 बोरी चावल पंजाब भेजा गया था। कानपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक इरफान 15 अगस्त तक निर्धारित स्थान पर नही पहुंचा।

चावल बेच कर ट्रक की किस्त चुकाई

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रक चालक इरफान अपने मालिक प्रेमचंद के कहने पर चावल लदा ट्रक रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के देवीपुरा के मेहंदी हसन के पास ले गया था। मेहंदी हसन के साथ मिलकर उसने पूरा माल बेच दिया। बची 10 बोरियों को भी बेचने की फिराक में थे। 490 बोरियों को बेचकर मिले रुपए चार लोगों ने आपस में बांट लिए थे। प्रेमचंद्र को मिले रुपए से उसने ट्रक की किस्त अदा कर दी ।तीनों के पास से रुपए नहीं बरामद हुए हैं।

Exit mobile version