- सूचना देने के एक घण्टे बाद आई फायर बिग्रेड
- पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम अधासी में बम्बा के किनारे खेतों पर खड़ी गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया जिससे आग की चपेट में आकर लगभग 12 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई । सूचना के एक घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम अधासी में बम्बा के किनारे स्थित उमेश मिश्रा के खेतों में खड़ी गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने शोर मचाया जब तक ग्रामीण एकत्रित हुये तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया ।
यह भी देखें : फफूंद इटावा स्पेशल मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सांसद व डी आर एम ने किया रवाना
आग को बुझाने के लिये छोटे बच्चों से लेकर महिलाये व पुरुष अपने हाथों में पेड़ के डंगाल व बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन आग रुकने का नाम नहीं ले रही थी। देखते ही देखते आग ने अगल बगल के खेतों को भी अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया । ग्रामीणों द्वारा कई बार फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी सूचना के लगभग एक घण्टे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों तथा फायर बिग्रेड कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।
यह भी देखें : अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई
जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग से जल कर किसान उमेश चन्द्र मिश्रा की 5 बीघा, बृजेश कुमार मिश्रा की 1 बीघा , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी की 3 बीघा, राम बाबू मिश्रा की 3 बीघा फसल जलकर राख हो गयी । आग की लपटों से आस पास के किसानों की भी फसल बुरी तरह झुलस गई है। आग लगने का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं । पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद दिलाये जाने की गुहार लगाई है ।