जिले में अब तक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 3772
इटावा। जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 61 नए मामले सामने आए हैं। इनमें नगला जगे में कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए। वही नुमाइश चौराहा के पास रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग भी संक्रमण की चपेट में आए है। ऐसे में गुरुवार को अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3772 पर पहुंच गई।
यह भी देखें :जानिए गुरुवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित
गुरुवार को सामने आए मामलों में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीन लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा विजय नगर में एक नौ साल के मासूम समेत दो लोग संक्रमित मिले है। शहर के दुर्गा कॉलोनी में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए, जबकि सैफई क्षेत्र के गांव लौंग पुर कुमहावर में भी एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए। जिनमें एक सात साल की बच्ची भी शामिल है। पीएसी बटालियन में भी एक महिला संक्रमित पाई गयी।
यह भी देखें :सीएम से न्यायालय भवन व फोरलेन सड़क की मांग रखी
इसके अलावा अशोकनगर, ज्योति नगर, विकास कॉलोनी, उदी मोड़, सराय दयानत, यादव नगर जसवंत नगर समेत कई जगहों पर संक्रमित लोगों की पहचान की गई। 61 नए मामलों के सामने आने के बाद अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 3772 पर पहुंच गई है। वहीं जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार 1411 लोगों की जांच गुरुवार को की गई। जबकि 77 लोग गुरुवार को स्वस्थ होकर संक्रमण मुक हुए है। जिले में अब तक 609 लोग अब भी संक्रमित है।
यह भी देखें :भीम आर्मी का भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन