Home » औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370

औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370

by
औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370
औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370

औरैया। जिले में शुक्रवार को कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 11 नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370 हो गयी है।

यह भी देखें : पाकिस्तान 5 अगस्त को भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में,मिला खुफिया इनपुट

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में जिले के 56 वर्षीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमओ कार्यालय के‌ 36 वर्षीय लिपिक व अजीतमल सीएचसी में तैनात 35 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति व 29 वर्षीय युवक, बिधूना के मोहल्ला कछपुरा निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, ऐरवाकटरा के गांव उमरैन निवासी 21 वर्षीय युवक, 56 वर्षीय व्यक्ति व 75 वर्षीय महिला, सहार के गांव पुर्वा दानशाह निवासी 35 वर्षीय युवक एवं अजीतमल के गांव भीखेपुर निवासी 48 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिन्हें होम आइसोलट के अलावा कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 370 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 180 हो गयी है, 187 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 03 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

यह भी देखें : इटावा में 23 और नए कोरोना संक्रमित सामने आए

जिले में कोरोना पर एक नजर –

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 15800
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 14552
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1248
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -370
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 180
  • शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 11
  • शुक्रवार को ठीक होकर घर गये मरीज -06
  • शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 724
  • एक्टिव केसो की संख्या – 187
  • अब तक मृतक मरीज संख्या – 03

यह भी देखें : मंत्री लाखन सिंह बोले रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाले आज अस्पताल में खा रहे है गोलियां

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News