विद्युत लाइन की चिंगारी से लगी आग पुलिस व ग्रामीणों ने किया काबू
बिधूना,औरैया। पसुआ गांव में खेतों से होकर निकली विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे आधा दर्जन किसानों की लगभग 11 बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है जिससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर भीषण आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पसुआ के समीप दोपहर में खेतों से निकली विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग भड़क उठी |
यह भी देखें : 17 साल बाद मिले दोस्त, तो पुरानी यादें हो गई ताजा
जिससे ग्राम पसुआ निवासी गनेश पुत्र हरी सिंह की एक बीघा गेहूं की फसल महेश सिंह की ढाई बीघा गेहूं की फसल नरेश की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल अहिवरन सिंह की दो बीघा गेहूं की फसल गुंजन की दो बीघा गेहूं की फसल व गोपाल की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। इस अग्निकांड से किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती तत्काल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर भीषण आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र व तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया है कि राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जली फसल की जांच पड़ताल कराई जा रही है पीड़ित किसानों को क्षति का मुआवजा दिलाया जाएगा।