Home » बाहर से लौटे 10142 प्रवासियों को नए राशन कार्ड जारी

बाहर से लौटे 10142 प्रवासियों को नए राशन कार्ड जारी

by
फोटो- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग
  • आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 839 लोगों को अस्थाई राशन कार्ड भी दिए गए

औरैया: कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के दौरान जनपद में वापसी करने वाले प्रवासी श्रमिकों कामगारों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के शासन के निर्देश के बाद जनपद स्तर पर उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ राशन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अब तक जनपद में लॉक डाउन में बाहर से आए 10142 लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दी। इसके अलावा आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 839 लोगों को अस्थाई राशन कार्ड भी जारी किए गए हैं। बता दें कि शासन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पिछले माह सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न व प्रति कार्ड 1 किलो चना का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए निशुल्क कराया था।

जून माह के लिए भी प्रदेश शासन ने इस व्यवस्था को जारी रखने का निर्देश दिया था। ऐसे में बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिकों के सामने राशन कार्ड न होने की समस्या थी। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए शासन ने कैंप लगाकर पात्रता अनुसार सभी के नए राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। निधि निर्देशों के अनुपालन में जिले में अब तक बाहर से आए 10142 लोगों को नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं 839 लोगों को अस्थाई राशन कार्ड भी जारी किए गए हैं। सभी विभागों को प्रवासी श्रमिकों कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।

यह भी देखें…बहनोई के घर आए रिटायर्ड फौजी की हार्ट अटैक से मौत

फोटो- अछल्दा की नल्हूपुर पंचायत में पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदाई करते प्रवासी श्रमिक

ग्राम पंचायतों में व्यापक पैमाने पर तालाब खुदाई सौंदर्यीकरण, नाला खुदाई, चकरोड, पौधारोपण के लिए तैयारियों सहित विभिन्न कार्यों में में इन प्रवासी श्रमिकों को लगाया गया है। शासन ने ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिवस सृजित किए जाने पर जोर दिया है, इसी के अनुरूप विभाग कार्य योजना तैयार करने में जुट गए हैं।

यह भी देखें…ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : रामशंकर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News