संघ कार्यालय में राम जन्म भूमि पूजन का उत्सव धूम धाम से मनाया गया
इटावा। शहर के पक्का तालाब स्थित निहाल चंद तनेजा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर संघ कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार शाम 1001 दीप जलाकर जय श्री राम लिखा गया।
यह भी देखें : झोपड़ी में गुजारा करने वाली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे डीएसपी तो छलक आई दोनों की आंखें
संघ कार्यालय पर उपस्थित राम भक्त कार्यकर्त्ताओं ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम का उद्घोष किया ।सह विभाग संघचालक विनोद चंद्र पांडे ने कहा कि, आज का दिन इतिहास का बेहद गौरवशाली दिन है आज हिन्दू समाज ने 500 वर्ष से मन्दिर के बनने का इंतजार किया था, जिसमें 300 राम भक्तों ने अपनी जान की कुर्बानी भी दी । आज उस कुर्बानी का प्रतिफल ही हम सबको राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के स्वरूप मे प्राप्त हुआ है।सह विभाग संघचालक विनोद चंद्र पांडे ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास को ऐतिहासिक और भारत के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि तमाम देशों से लोगों के उनके पास फोन आए हैं जिनमें कहा गया है कि उनके देश में तमाम राम भक्त सड़कों पर निकल कर मिष्ठान वितरित करते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं।
यह भी देखें : इटावा में 5 पुलिसकर्मियों सहित 47 कोरोना पॉजिटिव और मिले
इसी क्रम में जिला प्रचारक विनय जी ने कहा कि, राम नाम हमारी संस्कृति व अमरत्व का प्रतीक है जो भी यह नाम लेता है वह मन से स्वतः ही पवित्र हो जाता है। कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक विनोद चंद्र पांडे , जिला संघचालक रामनरेश शर्मा, जिला प्रचारक विनय जी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा , हरिज्ञान फाउंडेशन के चेयरमैन विनय चौबे व हिमांशु तिवारी जिला सयोजक,आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रचारक विनय जी द्वारा किया गया।