अष्टधातु की 95 करोड़ कीमत की दो मूर्तियों के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

अष्टधातु की 95 करोड़ कीमत की दो मूर्तियों के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार,विदेश जाने वाली थीं भगवान ठाकुर जी की मूर्तियां

By

September 17, 2022

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के महेवा घाट कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को यमुना ब्रिज महेवा घाट के पास से अष्टधातु की बनी ठाकुर जी की दो बेशकीमती मूर्तियां सहित 10 मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इन तस्करों को महेवा घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 करोड़ों आंकी गई है। बांदा जिले का रामकिशोर मूर्ति तस्कर है दो अष्टधातु की मूर्तियां बांदा से कर्वी लाया , वहां से बेचने के लिए महेवा घाट पहुंचा।

यह भी देखें : कानपुर देहात कुरकुरे की पैकेट में निकली मरी हुई छिपकली

यहां कौशांबी मंझनपुर निवासी चांद बाबू उर्फ उस्मान जो मूर्तियों के खरीद-फरोख्त में दलाली का काम करता है ,अपने गिरोह के आठ तस्करों के साथ महेवा घाट यमुना ब्रिज के पास पहुंच गया । चोरी कर लाई गई दोनों अष्टधातु की मूर्तियां का सौदा किया जा रहा था इसी बीच मुखबिर की सूचना पर महेवा घाट की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर सभी 10 मूर्ति तस्करों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार मूर्ति चोरी का सरगना राम किशोर निवासी कमासिन जनपद बांदा का है।

यह भी देखें : शंघाई सम्मेलन में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा भारत उभरती अर्थव्यवस्था

उसने बताया कि मूर्ति कौशांबी के तस्करों के माध्यम से केरल ले जाकर बेचने की योजना थी वहां से दोनों अष्टधातु की मूर्तियां विदेश चली जाती । मूर्ति कहां से चोरी करके लाई गई पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस के अनुसार दोनों मूर्तियों का वजन एक कुंतल आठ किलोग्राम है। दोनों मूर्तियां भगवान ठाकुर जी की हैं पीले रंग की एक मूर्ति की ऊंचाई 02 फीट 03 इंच वजन 62 किलोग्राम है। दूसरी मूर्ति क्षतिग्रस्त है वह भी ठाकुर जी की है पुलिस सभी मूर्ति तस्करों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : कैप्टन अपनी पार्टी का 19 को भाजपा में करेंगे विलय