इटावा में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 16 संक्रमितों की मौत

इटावा

इटावा में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 16 संक्रमितों की मौत

By

July 05, 2020

इटावा में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 16 संक्रमितों की मौत

जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या हुई 331, 206 लोग हुए ठीक

इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले में 10 और पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या जहां 331 हो गई है वहीं अब तक 16 संक्रमितों की जान गई है।

यह भी देखें… इटावा में बेवा भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी फरार

रविवार को मानिकपुर विशू के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि आवास विकास, नगरिया गांव, लखना के ठाकुर मोहल्ला, सिद्धार्थ पुरी, सैफई, नई सब्जी मंडी बाजार बसरेहर व जसवंतनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि आज निकले मरीजों को मिलाकर कुल केस 331 हो गए हैं इनमें से 206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस 109 हैं, मृत्यु 16 हो चुकी हैं।

यह भी देखें… कामेत में कृषि मंत्री ने 25 करोड़ पौधारोपण महा अभियान की शुरुआत की

शुक्रवार शाम हुई मौत बाद में रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले शनिवार को जिले में चार कोरोना संक्रमित मिले थे। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच एक महिला की इलाज के दौरान शुक्रवार शाम सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई थी। गंभीर बीमारी से जूझ रही इस महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके चलते संक्रमित ओं की मौत का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है। रविवार को 10 नए मरीजों कि मिलने के बाद जिले में कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 331 हो गई है।

यह भी देखें… शहीद सिपाही राहुल के पिता को प्रियंका ने भेजी चिट्ठी कहा अपना ख्याल रखिएगा

आगरा से लौटा अधेड़ मिला संक्रमित, गली हुयीं सील

लुधपुरा निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। नगरीय क्षेत्र में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले एक 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

यह भी देखें… मजबूर पिता नहीं दे पाए पैसे तो बेटे ने मौत को गले लगा लिया

जसवंतनगर के नगरीय क्षेत्र में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से नगर क्षेत्र में दहशत व अफरातफरी का माहौल है। इससे पहले नगर क्षेत्र लुधपुरा रेलमंडी में स्थित हनुमान मन्दिर गली में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। जिला प्रशासन ने लुधपुरा निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति के नमूने को पॉजिटिव घोषित किया है। सुबह जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो स्थानीय प्रशासन के आदेश पर सफाई प्रभारी रामसिया के नेतृत्व में क्षेत्र की चार गलियों की बेरिकेडिंग कर चारों तरफ से सील कर दिया गया है।

यह भी देखें… औरैया में मिली लखनऊ नंबर की लावारिश कार से सनसनी

गली में आगमन की प्रक्रिया पर रोक लग गई है। आसपास की दो परचून की दुकानों को भी बंद रखने की हिदायत दी गई है। पॉजिटिव मरीज को फिलहाल सैफई में स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया है। एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु व तहसीलदार रामानुज टीम ने हालात का जायजा लिया। बताया गया है पीड़ित व्यक्ति अपने इलाज के लिए आगरा गया हुआ था। आगरा में डॉक्टरों की सलाह पर सैफई में कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयीं है। मरीज के परिजनों को घर ने निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। रविवार को मरीज के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

यह भी देखें… विकास के करीबी दयाशंकर ने किए कई खुलासे

ग्राम सहसारपुर में एक महिला निकली संक्रमित

सैफई तहसील क्षेत्र के ग्राम सहसारपुर में 22 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकलने से गांव में हड़कंप मच गया है।महिला 28 जून को नोएडा से अपने गांव वापस लौटी थी। वह आठ माह की गर्भवती भी है। एसडीएम हेम सिंह ने बताया कि महिला का एक जुलाई को सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम हेम सिंह,थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव,सीएससी प्रभारी डॉ. संजीव यादव ,स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर गांव पहुंचे। महिला को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही गांव को सील करा दिया गया है। महिला के परिवार के सदस्यों में पति सहित चार लोगों के सैंपल लिए गए हैं

यह भी देखें… 25 लाख पौधे लगाने के लिए औरैया में शुरू हुआ वन महोत्सव

शहर में सात और हॉटस्पॉट हुए कम, ईओ व जेई हुए स्वस्थ्य

शनिवार को मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने के कारण और पूर्व में पॉजिटिव आये लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण तहसील सदर के धनंजयपुर सरैया चुंगी, राजा का बाग, ट्रांजिट हॉस्टल, सती मोहल्ला, मानिकपुर विसू, ईओ आवास, ड्रीमलैंड कॉलोनी,महानेपुर को हॉटस्पॉट सूची से हटा दिया गया है। वही पालिका के ईओ व निर्माण विभाग के जेई भी स्वस्थ्य होकर वापस आ गए है। उम्मीद की जा रही है कि वह सोमवार से अपना कामकाज संभाल लेंगें। फिलहाल उन्हें घर में ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयीं है।

यह भी देखें… गांव के पास युवक ने फांसी लगाकर दी जान

सैफई का प्रोफेसर मार्केट किया गया सील

शुक्रवार को सैफई के प्रोफेसर मार्केट की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बाजार को सील कर दिया गया। एसडीएम हेम सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ किए गए निरीक्षण के बाद प्रोफेसर मार्केट के द्वितीय तल को पूरी तरीके से सील करा दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को यहां जाने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सेवाओं के लिए जरूरी नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई है जिससे सील किये गए मार्केट की सही से निगरानी की जा सके। यहां सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी, यदि कोई जबरन दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी देखें… औरैया में तमंचा दिखा बाइक, मोबाइल व नगदी लूटी