Tejas khabar

आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

औरैया। बेला क्षेत्र में सोमवार अज्ञात कारणों से आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जल कर राख हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिन में क्षेत्र के ग्राम नुनारी हरदू निवासी जय प्रकाश यादव व संतोष कुमार के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते करीब 10 बीघा गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया और आग की तेज लपटें निकलने लगीं। ग्रामीणों को जैसे जानकारी हुई उन्होंने अपनी अपनी गेंहू की फसल बचाने के लिए ट्यूबवेल चलाकर पानी की बौछारों व डंडों से फसल को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए।

आग लगने की सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक जय प्रकाश व संतोष कुमार की लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ी ने आसपास के खेतों में पानी की बौछार कर आग द्वारा और अधिक फसल को जलने से बचाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया और कहा कि वह अपनी आख्या संबंधित अधिकारियों को भेज देंगे जिससे पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके।

Exit mobile version