Tejas khabar

कृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली पुल निर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपए निर्गत

कृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली पुल निर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपए निर्गत
कृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली पुल निर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपए निर्गतकृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली पुल निर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपए निर्गत

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दिबियापुर ।उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली नाले पर पुल का निर्माण अब तेजी के साथ हो सकेगा। सेतु निर्माण की समीक्षा के बाद 138.49 लाख रुपये विभाग ने निर्गत कर दिए हैं। यह जानकारी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके दी है।
गांव नौली में बने नाले पर पुल न होने से 15 गांवों के लोग परेशानी झेल रहे हैं।

यह भी देखें : कृषि राज्य मंत्री के साथ ब्लॉक का प्रमुख का हुआ स्वागत

मुख्यालय ककोर जाने के लिए इन गांवों के लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। 11 अक्टूबर 2020 को कृषि राज्य मंत्री, दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने नौली नाले पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था। यह पुल 1.83 करोड़ रुपये की लागत से बनना प्रस्तावित है।
कार्यदायी संस्था के तौर पर पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण का काम भी शुरू करा दिया था।

यह भी देखें : धमकी से तंग आकर युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

विभागीय कर्मियों के अनुसार बजट के अभाव में दो माह से पुल निर्माण का काम सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा था। शनिवार शाम उप मुख्यमंत्री के आफीशियल ट्विटर हैंडल से इसके लिए राशि निर्गत होने की जानकारी दी गई। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है। उधर आधुनिक रोडबेज बस अड्डा व मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है ।

Exit mobile version