इटावा। थाना सिविल लाइन एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीती रात मोटरसाइकिल चोरी एवं मोबाइल लूट/छिनैती करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी की 05 मोटरसाइकिल एवं लूट/ छिनैती के 05 मोबाइल व 01 अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया ।
यह भी देखें : इटावा में डिप्टी जेलर के आवास पर बदमाशों का हमला, कई राउंड फायरिंग
आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे । इसी क्रम में बीती रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस एवं थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस टीम द्वारा आईटीआई चौराहा पर संयुक्त रुप से संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 02 व्यक्ति जसवतंनगर की तरफ से इटावा की ओर आ रहे है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे है ।
कुछ देर बाद 02 मोटरसाइकिलों पर 02 व्यक्ति जसवतंनगर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिलों को पीछे की ओर मोड कर भागने का प्रयास करने लगे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरघार कर 02 अभियुक्तों को आईटीआई चौराहा के पास से मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 05 मोबाइल ,01 तमंचा व 1000 रुपए नगद बरामद हुए एवं मोटरसाइकिलों के जरुरी प्रपत्र मांगने पर गिरफ्तार अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे ।
यह भी देखें : सभासद के घर में प्रेमी ने की थी युवती की हत्या
इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 262/21 धारा 379 भादवि अभियोग पजीकृत है पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियकुतों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा चोरी की गयी अन्य मोटरसाइकिलों को लाइन सफारी के सामने झाडियों में छिपाकर रखा हुया है । अभियुक्तों की निशानादेही पर पुलिस टीम द्वारा लाइन सफारी के सामने से 03 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । पकड़े गए लोगों में पुष्कर तोमर उर्फ बेटू पुत्र ज्ञान सिंह तोमर निवासी बिचपुरी खेडा थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा व संघप्रिय पुत्र समरत सिहं निवासी ग्राम यासीन नगर थाना बसरेहर इटावा शामिल है ।