जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले अब सिर्फ सात हीऔरैया जिले के लिए मंगलवार सुबह एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के रूप में जहां थोड़ी चिंता में डालने वाली खबर आई वहीं दोपहर बाद जिले के लिए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से छुट्टी होने की अच्छी खबर भी आई। अब जिले में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 रह गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूर्व में कोरोना संक्रमित मिले दो लोगों की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल से मुक्त कर दिया जाएगा. अब जनपद में कुल 7 लोग ही कोरोना पॉजिटिव हैं। आपको बता दें एक समय जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13 तक पहुंच गई थी बाद में इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एक्टिव केस 6 हो गए थे। जिले के बिधूना क्षेत्र में इंदौर से लौटे तीन लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या फिर से 9 हो गई थी। मंगलवार दोपहर दो कोरोना संक्रमित ओं की अंतिम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिले से संक्रमित मिले 9 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने से जनपदवासी राहत महसूस कर सकते हैं।
उधर संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरा जोर लगाए हुए है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी बाहर से आए लोगों को 21 दिन घर में रहना है सभी लोग अपने ग्राम पंचायत में यह सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन ना माने तो कंट्रोल रूम को बताएं।
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेंजिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और अन्य लोगों को कराएं जिले में अभी तक 72, 790 लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। यह जिले की वर्ष 2020 की प्रोजेक्टेड पापुलेशन 17,22,863 के सापेक्ष मात्र 4.22 फीसदी ही है।