- जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस द्वारा आयोजित छोटे बच्चों द्वारा माताओं के नौ रूपों की झांकी
- मां वैष्णो देवी का दरबार , नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया
दिबियापुर । दिबियापुर स्थित कलेक्ट्री रोड पर चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस की अध्यक्ष रितु चंदेरिया द्वारा आयोजित छोटे बच्चों द्वारा माताओं के नौ रूपों की झांकी और मां वैष्णो देवी का दरबार नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहा उपस्थित सैकड़ों माता के भक्तों द्वारा सराहना की गई । विशेष रुप से गुरु नारायण अग्रवाल, आलोक गुप्ता, रिंकन गुप्ता ने देवी के रूपों का तिलक लगाकर व उपहार देकर पुरस्कृत किया। दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजक राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पोरवाल, संजय मिश्रा एवं अजय कुमार गुप्ता ने राइजिंग क्वीन की अध्यक्ष के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। गुरु नारायन अग्रवाल ने कहा कि ऋतू बिलक्षण प्रतिभा की धनि हैं । और उसके द्वारा किये गये कार्यक्रम अद्भुद होते हैं। इस अवसर पर राइजिंग क्वींस की अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल ,मोनिका गुप्ता, अपर्णा सिंह, सपना गुप्ता, नीतू व रेनू जैन ,ललिता, सपना शर्मा सहित जाईट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार एवं जॉइंटस ग्रुप ऑफ सहेली के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
यह भी देखें: नवरात्र के अंतिम दिन जगह जगह हुए कन्या भोज
वही पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने औरैया स्थित अपने कैंप कार्यालय मैं सिद्धिदात्री माता रानी का हवन पूजन अर्चन कर कन्याओं को माता रानी का प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंगपाल सिंह तोमर , प्रेम गुप्ता ,राजेश कुमार अग्निहोत्री ( प्रधानाचार्य ), पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा आसाराम राजपूत ,टेसू पोरवाल , पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सुखलाल गुप्ता,अवधेश सिंह पिंकी राजावत आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । एडीएम औरैया रेखा एस चौहान ने भी अपने आवास पर कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया। उधर एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा ग्राम- धीरजपुर में विशाल कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ग्राम धीरजपुर में स्थित समिति के ग्रामीण कार्यालय में नवरात्रि को प्रति वर्ष दो बार कन्या भोज कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया जाता है।