भारत में लॉकडाउन के पश्चात् से ही देश भर में जरूरतमंद परिवारों के लिए लगातार राशन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना औरैया भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रही है। शुक्रवार को औरैया परियोजना की जागृति महिला मंडल के सहयोग से अध्यक्षा सीमा कौशिक द्वारा सदस्याओं की उपस्थिति में परियोजना प्रभावित जमुहां गांव के ग्रामीणों के वितरण हेतु कुल 125 पैकेट राशन एवं खाद्य सामग्री भेजी गयी। उक्त राशन पैकेटों का वितरण जिला एवं पुलिस प्रशासन की निगरानी में पंचायत प्रधान एवं एनटीपीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत जमुहां से संबंधित जरूरतमंदों को किया गया, जिसमें आटा, चावल,अरहर दाल तथा नमक आदि सामग्री थी। अध्यक्षा सीमा कौशिक ने कहा कि हमारी परियोजना सीएसआर कार्यों के अंतर्गत भविष्य में भी जरूरतमंदों के सहायतार्थ तत्पर रहेगी।
एनटीपीसी की महिलाएं भी आईं आगे
1.4K