- अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 798 हुई,
- 27 संक्रमितों की अब तक गई जान
इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 798 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय एक महिला व 40 वर्षीय एक युवक की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत भी हुई है। जिले में कुल संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है।
रक्षाबंधन के पर्व के बीच सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सरस्वती विहार इलाके में आधा दर्जन जबकि बसरेहर में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक दिल के खेड़ा पाटिल में चार, इटावा शहर के पक्का बाग में तीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकरनगर में तीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना क्षेत्र में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी, कटरा बल सिंह में 3-3, संतोष घाट बसरेहर, मड़ैया शिवनारायण में 2-2 तथा राम नगर नई बस्ती, शिवपुरी शाला, सेंट्रल बैंक मानिकपुर मोड़, मलियन टोला, कामेत, करनपुरा, पुलिस लाइन, उसरा अड्डा रोड अजीत नगर, जालिम अड्डा में भी एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। उधर जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है। शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के उसरा अड्डा निवासी निवासी 80 वर्षीय संक्रमित महिला की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हुई है। महिला गंभीर कार्डियक बीमारी से जूझ रही थी। बता दें कि जिले में एक अगस्त को जहां तेरह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं रविवार 2 अगस्त को कोरोना के जिले में 38 मरीज सामने आए थे। रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन व आम नागरिकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार को 45 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि सभी संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंध लागू कर कड़ी निगरानी की जा रही है, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपलिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी जेबी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आरती लोगों से कहा है कि बहुत आवश्यक स्थिति में ही घर से निकलें। संक्रमण से बचाव के लिए सजग रहें, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें।
पिछले 10 दिनों में मिले पॉजिटिव मरीज
25 जुलाई -19
26 जुलाई -21
27 जुलाई -32
28 जुलाई -19
29 जुलाई -11
30 जुलाई -16
31 जुलाई -23
1 अगस्त -13
2 अगस्त -38
3 अगस्त -45
80 वर्षीय संक्रमित महिला व युवक की मौत
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में गत 27 जुलाई को भर्ती हुए इकदिल क्षेत्र के जुलापुरी निवासी 40 वर्षीय एक युवक की सोमवार दोपहर मौत हो गई, युवक कोरोना पॉजिटिव था। इसके अलावा 31 जुलाई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुई इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ऊसर अड्डा निवासी गंभीर बीमारियों से जूझ रही 80 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार महिला की मृत्यु उपरांत आई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।