तेजस ख़बर

अछल्दा थाना में ईद व जुमा की नमाज को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

अछल्दा थाना में ईद व जुमा की नमाज को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

अछल्दा थाना में ईद व जुमा की नमाज को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

अछल्दा,औरैया। आगामी ईद व जुमें की नमाज को शांतपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की मंशा से गुरुवार को अछल्दा थाना में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों के साथ चर्चा कर त्योहार को हिल मिलकर शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आवाहन किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपसी प्रेम सौहार्द और मेल मिलाप की सीख देते हैं ऐसे में त्योहारों की परंपरा और मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

यह भी देखें : आस्था और विश्वास से प्राप्त होती ईश्वर की कृपा-पंडित प्रतीक मिश्रा

उन्होंने कहा कि जुमें की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की जाए साथ ही ईद का त्यौहार हिल मिलकर मनाएं त्योहार पर किसी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किसी भी कीमत पर ना किया जाए, वहीं यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर निरीक्षक अपराध रवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, पप्पू यादव, आशुतोष सिंह गौर, इमनें अली, आमिर व सुलेमान आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे।

Exit mobile version