औरैया जिले में असेनी पावर हाउस से सौंथरा अड्डा होकर गुजरे जर्जर विद्युत तार किसानों की पूरी तरीके रीढ़ तोड़ रहे हैं। पुराने तार किसानों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। विद्युत तार में हो रहे शार्ट सर्किट से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर नष्ट हो जाती है। हर वर्ष आग की चपेट में आकर किसानों के मेहनत की कमाई चंद समय में जलकर खाक हो जाती है। सहायल क्षेत्र के सौथरा अड्डा गांव में सोमवार दोपहर 12 बजे हाईटेंशन लाइन के ढीले तार होने की बजह से शार्ट सर्किट हो गया। तार से शार्ट सर्किट होने से सौथरा गांव निवासी पिंटू सिंह व भूरे सिंह के एक बीघा गेहूं फसल में आग लग गई। खेत से आग उठती देख ग्रामीण हाथ में बाल्टी व डब्बा लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े। जब तक लोग आग बूझाने का प्रयास करते आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी, आग ने एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर तबाह कर दिया। कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। आग का दायरा और बढ़ता तो बड़ा नुकशान हो जाता।
हाईटेंशन तार से सार्ट सर्किट, एक बीघा गेहूं की फसल खाक
1.5K