Site icon Tejas khabar

गेल ने 500 पीपीई किट डीएम को सौंपे

कोरोना वायरस से निपटने में मेडिकल स्टाफ को मिलेगी सहूलियत

औरैया जिले में गेल (इंडिया )लिमिटेड के पाता संयंत्र ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 50 लाख रुपए की इमदाद देने के बाद अब कोरोना वायरस का उपचार करने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल विभाग के अन्य कर्मचारियों को 500 पीपीई की खेप सौंपी है। गेल पाता के अधिकारियों ने जनपद में कोरोनावायरस से लड़ रहे मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई की खेप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपी । इस दौरान गेल के सीजीएम अजय त्रिपाठी, गेल के सीएमओ डॉ बीएस माथुर , जीएम मानव संसाधन पत्री नारायण राव और सीएमओ औरैया अर्चना श्रीवास्तव रहीं ।

Exit mobile version