मुंबई: लॉक डाउन के बीच हर तरफ अफरा-तफरी मची है। पहले लोग जब पूछते थे कि भारत में क्या चल रहा है तो फॉग का नाम आता था। लेकिन अब इसका मायने और मतलब दोनों बदल गया है। सोशल मीडिया पर एक चीज बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें पूछा जा रहा है कि भारत में क्या चल रहा है तो लोग कह रहे हैं कि सोनू सूद चल रहा है। मुंबई से प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने की कोशिशों के चलते सोनू सूद इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं। वे रोजाना करीब एक हजार प्रवासियों को उनके राज्य पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज के समय में बस सोनू सूद की ही चर्चा हो रही है हर तरफ इन्हें रियल हीरो बताया जा रहा है।
यह भी देखें..अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” हॉटस्टार प्रीमियर पर हो सकती है रिलीज, जल्द होगा रिलीज डेट का ऐलान
हालांकि इससे पहले सोनू सूद सोशल मीडिया पर उसने एक्टिव नहीं रहते थे लेकिन गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं सोशल मीडिया के माध्यम से हर उस गरीब असहाय प्रवासी मजदूर की मदद करने में जुटे हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं और यहां जो भी उनसे परेशानी शेयर कर रहा है, वह उसकी हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान कुछ मजेदार वाकये भी सामने आ रहे हैं।
यह भी देखें…जब डेनिम हॉट पैंट में घर से बाहर निकली थीं रकुल प्रीत, यूजर बोले- ‘पैंट पहनना भूल गई क्या?’
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ फनी मोमेंट भी सामने आए हैं। प्रवासी मजदूर उनसे अपने घर जाने में मदद करने की गुहार तो लगा ही रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सोनू से फनी डिमांड कर उनका ध्यान खींच रहे हैं। एक महिला ने सोनू को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं पिछले डेढ़ महीने से पार्लर नहीं गई। मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए। मैं मजाक कर रही हूं। आप रियल हीरो (नायक) हैं, भगवान आपकी रक्षा करें।
वही एक दूसरे यूजर्स ने कहा मुंबई से दरभंगा पहुंची गर्भवती महिला ने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद , काम बोलता है और उस काम की इज्जत होती है. बाद में उस इज्जत को है, सोनू सूद। अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा यह मेरा सबसे बड़ा अवार्ड है.