Home » ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बने बाहुबली, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बने बाहुबली, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर को कौन नहीं जानता। वार्नर आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारतीयों के दिलों पर राज करता है इनकी आक्रामक बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। डेविड वॉर्नर को भी भारत में खेलना बहुत पसंद है उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। कि उन्हें भारत में खेलना बहुत अच्छा लगता है। लॉकडाउन की वजह से मार्च अप्रैल में होना वाला आईपीएल मैच भी नहीं हुआ। साथ ही किसी तरह की कोई सीरीज भी नहीं चल रही है ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को इंटरटेन करने का काम कर रहे हैं।

यह भी देखें…प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल, मेकअप रूम में डांस करती आई नजर

बाहुबली बने डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। जिसमे डेविड वार्नर भारत के सुपरस्टार प्रभास की सुपरहिट लोकप्रिय फिल्म ‘बाहुबली’ के अमरेंद्र बाहुबली का रूप धरा हैंl इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैंl डेविड ने बाहुबली के अंदाज में सिर पर मुकुट भी पहन रखा हैंl इसमें वह बहुत ही क्यूट लग रहे हैंl  डेविड वॉर्नर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बाहुबली के अंदाज में डेविड वॉर्नर खूब जच रहे हैं।

View this post on Instagram

Guess the movie!! @sunrisershyd

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेटर अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने का कोई पल नहीं छोड़ते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले का जौहर दिखाकर यह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन तो करते ही हैं लेकिन अब इन्होंने अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में डेविड प्रभास के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने प्रभास की तरह ही ड्रेस पहन रखी हैंl वह अपनी बेटी के के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने एक बाघ का रूप धारण किया हैं। क्लिप को शेयर करते हुए डेविड ने अपने प्रशंसकों और सोशल मीडिया फॉलोअर से पूछा, ‘फिल्म का अनुमान लगाएं !!’ उनके भारतीय प्रशंसकों ने उनके प्रदर्शन की सराहना कीl वहीं कुछ ने कहा कि ‘तेलुगू फिल्म उद्योग को अपना बड़ा एक्टर मिल गया है।

यह भी देखें…लॉकडाउन के बीच सलमान खान और जैकलिन का सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News