नई दिल्ली: लॉकडाउन लगे होने के कारण बॉलीवुड हस्तियां अपने अपने घरों में कैद है किसी को बीच की याद सता रही है तो किसी को पार्टी की। हर कोई पुराने वीडियो और फोटो शेयर करके अपनी पुरानी यादों को साझा कर रहा है। ज्यादातर स्टार्स फ्री होने के कारण सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं। अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए वीडियो और फोटो शेयर कर एंटरटेन करने का काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हाल ही में ग्रेजुएट हुईं, जिसकी वजह से वो खबरों में रहीं. एक बार फिर से नव्या चर्चा का विषय बन गई हैं. इस बार कारण उनकी डिग्री या कोई बिजनेस नहीं बल्कि एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी हैं। सेलेब्स किड्स लॉकडाउन लगे होने के कारण अपने अपने घरों में कैद हैं ऐसे में उन्हें अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती की बहुत याद आ रही है।
यह भी देखें…कराची विमान क्रैश हादसे में टॉप मॉडल ज़ारा आबिद की मौत, पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो गाना गुनगुना रहे हैं, ये वीडियो देख कर नव्या खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने कॉमेंट कर दिया। मिलन जाफरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अदनान सामी का गाना भीगी भीगी रातों में गाते दिख रहे हैं गाने के साथ में गिटार ही बजा रहे हैं उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा ‘यह मेरा लेट नाइट क्वारंटाइन रूटीन बन गया है. हर शुक्रवार मैं आपके साथ ऐसे ही एक वीडियो शेयर करूंगा. अगर आप अपनी पसंद का गाना सुनना चाहते हैं तो कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. यह मेरा फेवरेट गाना है, भीगी भीगी रातों में, जो अदनान सामी ने गाया है’।
फिर क्या था अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या मिजान की आवाज में ये गाना सुनने के बाद नव्या खुद को रोक नहीं पाईं. उन्हें गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने हार्ट वाली इमोजी बनाकर इसपर कॉमेंट किया।